आदम (अ.स.) की पश्चाताप की दुआ :
"ऐ हमारे पालने वाले हमने अपना आप नुकसान किया और अगर तू हमें माफ न फरमाएगा और हमपर रहम न करेग तो
हम बिल्कुल घाटे
में ही रहेगें |"
कुरान (7:23)
इब्राहिम (अ.स.) की अपने माता-पिता के मगफीरत की दुआ :
"ऐ हमारे पालने वाले जिस दिन (आमाल का) हिसाब होने लगे मुझको और मेरे माँ बाप को और सारे इमानवालों को तू बख़्श दे "
कुरान- सूरए इब्राहीम (14:41)
यूसुफ (जोसेफ) (अ.स.) की दुआ:
"ऐ आसमान और ज़मीन के पैदा करने वाले तू ही मेरा मालिक सरपरस्त है दुनिया में भी और आखि़रत में भी तू मुझे (दुनिया से) मुसलमान उठाये और मुझे नेको कारों में शामिल फरमा"
कुरान -सूरए यूसुफ(12:101)